इनमें से कोई तो गुब्बारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचेगा’.. कुछ ऐसी ही उम्मीद के साथ खुरेजी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने मंगलवार को 10 हजार काले रंग गुब्बारे आसमान में छोड़े। इसका सिलसिला दोपहर से शाम तक चला। यहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने निर्णय लिया है कि वे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को 20 हजार पोस्टकार्ड लिखकर साथ में चाय पीने का न्योता देंगी। इस दौरान सलमा और मेहमूदा ने कहा कि सीएए को वापस लिया जाना चाहिए। सोमवार रात प्रदर्शन स्थल पर जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद भी पहुंचे। उन्होंने सीएए और एनआरसी को संविधान के खिलाफ बताया। दूसरी ओर, तुर्कमान गेट, श्रीराम कालोनी, चांद बाग, मुस्तफाबाद, कबीर नगर और जाफराबाद के अलावा इंद्रलोक में भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।
सीएए की उम्मीद से खुरेजी में आसमान में छोड़े गए 10 हजार काले गुब्बारे, 'कोई तो पहुंचेगा पीएम के घर'