खुरेजी में महिलाओं द्वारा चल रहे CAA ओर NPR के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट में स्थानीय सिक्ख समाज के लोगों ने प्रोटेस्ट की साइट पर लंगर का आयोजन किया जिसमें प्रतिदिन पाँच हज़ार लोगों के खाने की व्यवस्था की है लंगर के आयोजक डी एस बिंद्रा ने बताया की सिक्ख समाज प्रोटेस्ट कर रहे लोगों के साथ है" alt="" aria-hidden="true" />
ओर उनके खाने पीने का इंतेजाम हम करेंगे ओर CAA NPR के ख़िलाफ़ लड़ रहे लोगों के साथ है इस मोके पर सोशल एक्टिविस्ट वकार चौधरी ने बताया की खुरेजी में महिलाओं को प्रोटेस्ट के साथ साथ घर भी सम्भालना पड़ रहा था इससे उन्हें काफ़ी परेशानी हो रही थी सिख समुदाय के इस लंगर ने उनकी यह समस्या दूर कर दी ओर इस लंगर से हिंदुस्तान का भाई चारा ओर मज़बूत होगा इस मोको पर इशरत जहाँ ख़ालिद सेफ़ी डी एस बिंद्रा एम एस बिंद्रा वकार चौधरी मुहम्मद गुलाब समीर आदि ने मदद की" alt="" aria-hidden="true" />