देवरिया। लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी राम चेला यादव (55) सेना से रिटायर होने के बाद रेलवे में गेटमैन पद पर तैनात हैं। इनकी तैनाती सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बछउर गांव के समीप रेलवे क्रासिंग पर है। शाम अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले ही थे कि अभी वह मझौली मोड़ के समीप पहुंचे थे कि आधा दर्जन मनबढ़ों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोगों को देख मनबढ़ वहाँ से फरार हो गए। घायल गेटमैन का इलाज सीएचसी पर कराया गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी
रेलवे के गेटमैन को मारपीट कर किया घायल